Google search engine
HomeTECHChatGPT क्या  है ? & 5 ultimate methods जिनसे  आप  ChatGPT से ...

ChatGPT क्या  है ? & 5 ultimate methods जिनसे  आप  ChatGPT से  पैसे  कमा  सकते  हैं। 

हेलो  फ्रेंड्स , आज  इस  लेख  के  माध्यम  से  आपके मन  में  उठ  रहे  कुछ doubts   को  clear करने  की  कोशिश करेंगे  और  इसके  साथ  ही  आप  ChatGPT  की  मदद  से  किस  तरह  से  पैसे  कमाके , आप  ChatGPT  को  अपनी  आजीविका  के  स्रोतों  में  शामिल  कर  सकते  हैं , इसके  बारे  में  भी   संपूर्ण  जानकारी  देने  की  कोशिश  करेंगे।  .

Table of Contents

ChatGPT  क्या  है ?

  इससे पहले कि आप पैसा कमा सकें आप के लिए ये  सीखना जरुरी है कि  ChatGPT क्या है और इसका उपयोग कैसे किया जाए,तभी आप ChatGPT से  सही मायनों में पैसे कमा पाएंगे। ChatGPT को OPEN AI नाम की कंपनी ने वर्ष 2015 में बनाया था। लांच होने के  बाद पांच दिन  के अंदर ही ChatGPT के दस लाख users हो  गए थे। 

  •  ChatGPT एक AI TOOL है। यानि कि ARTIFICIAL INELLIGENCE BASED TOOL जो कि एक चैटबॉट कि तरह काम करता है। 
  • ChatGPT की मदद से आप बहुत सारे काम कर सकते हैं इसके साथ – साथ  आपकी कमाई भी हो जाएगी।  

 वो पांच तरीके :-

1) YOUTUBE SCRIPT – पहले समय में किसी भी टॉपिक पे script लिखना अपने आप में बहुत ही मेहनत का काम होता था। आज  के समय में आप ChatGPT   कि मदद से किसी भी टॉपिक पर scipt कुछ ही सेकण्ड्स में लिख सकते हैं और  फिर उसी script को edit करके आप youtube वीडियो बना सकते हैं जो कि आपकी इनकम का जरिया बन सकता है। 

2) AFFILIATE  MARKETING – affiliate marketing में ChatGPT का उपयोग  करके आप अपनी skills को और बेहतरीन बना सकते हैं। इसके लिए आपको  ChatGPT कि मदद से अपने मार्केटिंग content को और अधिक प्रभावशाली  बनाना होगा और उसके बाद जब आप उनका प्रचार करेंगे तो कस्टमर्स आपके  प्रोडक्ट्स कि तरफ ज्यादा आकर्षित होंगे। 

3) Language translator – आप बतौर language translator के रूप में भी वर्क  करके पैसे कमा सकते हैं। इस काम में आपकी मदद करेगा ChatGPT जिससे  आप किसी भी भाषा का अनुवाद किसी भी भाषा में पलक झपकते ही करवा  सकते हैं।  .

4) EMAIL -MARKETING – आज के दौर में email – marketing भी एक बहुत ही  अच्छा ऑप्शन है। किसी भी बिज़नेस को प्रमोट करने के लिए, ऑडियंस के साथ  जुड़कर अपनी sale को increase करने के लिए ChatGPT की language स्किल्स  बहुत अच्छी होने के कारण आप इसकी मदद से high quality email content अपनी email के अंदर ऐड कर सकते हैं और आपके कस्टमर्स को आपकी  writing skills से इम्प्रेस कर सकते हैं। यदि आप चाहें तो FREELANCING EMAIL  MARKETER बनकर भी पैसे कमा सकते हैं।

5) ONLINE COURSE – यदि आप किसी particular subject में विशेष योग्यता  रखते हैं तो आप उस सब्जेक्ट का ChatGPT की मदद से online course बना सकते हैं और उस course को udemy, coursera, या अन्य platforms पर भी marketing कर सकते है।  

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments