हेलो फ्रेंड्स , आज इस लेख के माध्यम से आपके मन में उठ रहे कुछ doubts को clear करने की कोशिश करेंगे और इसके साथ ही आप ChatGPT की मदद से किस तरह से पैसे कमाके , आप ChatGPT को अपनी आजीविका के स्रोतों में शामिल कर सकते हैं , इसके बारे में भी संपूर्ण जानकारी देने की कोशिश करेंगे। .
ChatGPT क्या है ?
इससे पहले कि आप पैसा कमा सकें आप के लिए ये सीखना जरुरी है कि ChatGPT क्या है और इसका उपयोग कैसे किया जाए,तभी आप ChatGPT से सही मायनों में पैसे कमा पाएंगे। ChatGPT को OPEN AI नाम की कंपनी ने वर्ष 2015 में बनाया था। लांच होने के बाद पांच दिन के अंदर ही ChatGPT के दस लाख users हो गए थे।
- ChatGPT एक AI TOOL है। यानि कि ARTIFICIAL INELLIGENCE BASED TOOL जो कि एक चैटबॉट कि तरह काम करता है।
- ChatGPT की मदद से आप बहुत सारे काम कर सकते हैं इसके साथ – साथ आपकी कमाई भी हो जाएगी।