साल की शुरुआत, बजट का त्यौहार,
आईटीआर की पेशकश हर बार।
अप्रैल से जुलाई तक यही महकमा आया,
कमाई का लेखा, सरकार को दिखाया।
जी, अभी मौका है फाइल करने का,
वेतन हो या लाभ हो, कारोबारी का।
हर कमाई का दीजिये हिसाब ,कागज़ों में भी हों सही जनाब।
📜 क्या है ITR और क्यों है ज़रूरी?
आईटीआर का मतलब ही होता है आयकर रिटर्न,
जहाँ सभी की कमाई लेती है बड़े से छोटा टर्न।
कितनो कमायो , कितनाो उडायो,
सरकार आदेश देवे , हमें भी दिखायो।
टीडीएस भी कटेगा, पैसा भी बचेगा,
रिफंड भी मिलेगा—जैसे का तैसा।
कर्ज़ भी लीजिये, वीजा भी बनवाइए। ITR समय पर भरकर सब कुछ आसान बनाइये।
👥 किन्हें भरना चाहिए ITR 2025 में?
- वार्षिक आय ₹3 लाख से ऊपर कमाइए, इस कानूनी सफ़र को जरूरी बनाइये।
- नौकरीपेशा, व्यापारी, या फ्रीलांसर बनिये, हर टैक्सपेयर है इसका उत्तरदायी इसे पूरा करिये।
- भले ही टैक्स चुका दिया हो पहले ही, फिर भी फाइल करिये —इससे बनेगी राह सही।
🗓️ ज़रूरी तारीखें (2025)
Start Date : 1 June 2025
Last Date : 15 September 2025
लेट फीस : ₹1,000 से ₹5,000 तक,
अगर आप चूके, लेट फीस में पैसा फूंके।
📂 ज़रूरी दस्तावेज़
—> पैन कार्ड, आधार कार्ड और फॉर्म 16
—> बैंक ब्याज की जानकारी के प्रिंट
–> कैपिटल गेन, किराये की रसीद,
हर दस्तावेज़ हो साफ़ और सटीक।
💻 कैसे करें ITR FILE?
* incometax.gov.in वेबसाइट पर जाइये,
लॉगिन करें और आगे बढ़ जाइये।
* Pre-filled फॉर्म से होगा काम आसान,
JSON या ऑफ़लाइन भी है एक जहान।
अगर उलझ जाते हैं शब्दों के जाल में दूर, तो CA की मदद लीजिये हुजूर।
🌟 ITR क्यों है अहम?
आपकी ईमानदारी झलकती है इससे,
आपकी महानता निखरती है इससे,
सिविल स्कोर हो या लोन, या फिर हो सरकारी काम। ITR आता है सभी में काम।
✍️ अंत में कुछ पंक्तियाँ प्रेरणा स्वरूप
फाइल करिये समय पर , फिर न रहे कोई पछतावा,
ITR होता ही है साहब , जिम्मेदारी का दावा।